ನೀನು ಒಳ್ಳೆಯವನೆಂದು …

ನೀನು ಒಳ್ಳೆಯವನೆಂದು ಸಬೂಬು ನೀಡಬೇಡ
ನಿನ್ನ ಸ್ನೇಹವನ್ನು ಸಾಬೀತು ಪಡಿಸಬೇಡ
ನಾ ಕೆಟ್ಟವನೆಂದು ತಾಕೀತು ಮಾಡಬೇಡ
ನೀನು ಪಸಂದು ನನಗೆ ನೀನಿದ್ದಂತೆ
ನನ್ನನ್ನು ಬದಲಿಸಲು ಕೋಶೀಶು ಮಾಡಬೇಡ

शायद पत्नियों

शायद पत्नियों को भगवान् बनाता है
और सालों को पुजारी
सालों से कभी न करना यारी
क्यों की
उनको होती है जासूसियत की बिमारी

अच्छा होता इश्क़

अच्छा होता इश्क़ के बजाय हम जंग कर लेते
या तो तुमको पा लेते या खुद फ़ना हो जाते
इंसान बने रहना बड़ा मुश्किल है दुनिया में
हैरत न होती गर हम से चंद गुनाह हो जाते

किस से पूछें ?

इश्क तो इश्क है लोग कहते हैं
इश्क क्या है हम और किस से पूछें ?
यह रोग तो रोग है बैद कहते हैं ,
इस मर्ज की दवा क्या है , हम और किस से पूछें ?
ये हवा भी राज़दार है उनका ,
उनके आशियाने का पता हम और किस से पूछें ?
घटाओं को है जलन उनसे ,
उनकी खैरियत अब हम और किस से पूछे ?
बड़ी नक -चढ़ी सी हैं उनकी सहेलियाँ ,
उनकी मर्जी क्या है हम और किस से पूछें ?
आज देख कर मुस्कुराया उन्होने ,
इसका मतलब क्या है , हम और किस से पूछें ?
ए खुदा !, उन्हें देखते ही कदम डगमगा जाते हैं ,
तू ही बता उनको पाने का ज़रिया , हम और किस से पूछें ?